अजीब भी वो है नसीब भी वो है, दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है, उनकी दुआओं से ही चलती है ज़िन्दगी, क्योंकि ख़ुदा भी वो है तकदीर भी वो है...
तड़प कर देखो किसी की चाहत में, पता चलेगा इंतज़ार क्या होता है, यूँ ही मिल जाता बिना तड़पे कोई किसी को, तो कैसे पता चलेगा की प्यार क्या होता है...
मुझे कहना नहीं आता कैसे कहूँ, मुझे जताना नहीं आता कैसे बताऊँ, बस जान लो तुम इतना, हुई है दिल में एक दस्तक, कहीं वो तुम तो नहीं...
दिल के बाज़ार में दौलत नहीं देखी जाती, प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती, एक साथी पे लुटा दो सब कुछ, क्योंकि पसंद हो चीज़ तो किस्मत भी देखी नहीं जाती...
प्यार तुझसे करता हूँ मैं ज़िन्दगी से ज्यादा, मैं डरता नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा, चाहे तो आजमाले मुझे किसी और से ज्यादा, मेरी ज़िन्दगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा...
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे, मोहब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे, वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे, और सांस बनकर हम आएँगे...
आशिक़ मरते नहीं दफनाए जातें हैं, आशिक़ मरते नहीं दफनाए जातें हैं, कब्र खोलके देखो तो इंतजार में पाये जाते हैं..
तुझे देखूं तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहाँ आता है, तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन, तेरे बिना यह संसार खाली नज़र आता है...
सहमी सी निगाहों में ख्वाब हम सजा देंगे, सुनी सी राहों में फूल हम बिछा देंगे, हमारे संग मुस्करा कर तो देखिये, हम आपका हर गम भुला देंगे...
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे, हम तो दरिया हैं समंदर में उतर जायेंगे, वो तरस जाएंगे प्यार की एक बून्द के लिए, हम तो बादल हैं प्यार के.. किसी और पर बरस जायेंगे...